म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे चल रहे ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला हिंडाल्को रेनूकूट व म्योरपुर के बिच खेला गया

हिंडाल्को ने म्योरपुर को एकतरफा 113 रनो से हरा अगले मे किया प्रवेश टास जीत कर हिंडाल्को ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हिंडाल्को कि ओर से गब्बर ने शानदार 35 गेंद पर 118 रनो कि बदौलत 16 ओवरो मे 204 रनो का लक्ष्य म्योरपुर को दिया म्योरपुर कि ओर से परवेज ने 30 रन खर्च कर चार विकेट लिया रनो कि पीछा करने उतरी म्योरपुर कि ओर से परवेज ने 22 रन एव संदीप पाण्डेय 23 रन

व अभिनन्दन के 13 रनो कि बदौलत म्योरपुर 90 रनो पर आल आउट हो गयी हिंडाल्को कि ओर से गेंदबाज राजेंद्र मिश्रा ने 23 रन खर्च कर 4 विकेट ले म्योरपुर को बैक फुट पर ढकेल दिया हिंडाल्को कि कसी गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज बेबस नजर आये वही मैच मे अम्पायरिंग कि भूमिका पंकज सिंह एव सफदर खान ने निभाई कमेंट्री विवेक शाही (बाबा ) ने किया स्कोरिंग आशीष अग्रहरी ने निभाई
















