November 23, 2024 12:43 AM

Menu

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पूर्वांचल मीडिया क्लब ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।

  • विवेक पाण्डेय एवं आलोक पति तिवारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया पत्रकारों को सम्मानित।

आशीष गुप्ता / जितेन्द्र चन्द्रवंशी

सोनभद्र- सोनप्रभात 

सोनभद्र। पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पूर्वांचल मीडिया क्लब के तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान समाज हित में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पत्रकारों के सम्मान के लिए सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए एक बैठक पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिला कार्यालय बढ़ौली चौराहा पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज सम्पूर्ण भारत कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है इस विकट परिस्थिति में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारअपनी जान की परवाह किये बगैर समाज के हितो को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे हैं।

जितेंद्र चन्द्रवंशी सोनप्रभात संवाददाता- दुद्धी, प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए।

श्री पाण्डेय ने कहा कि कोरोना एक ऐसा वायरस है,जिससे निपटने के लिए अब तक कोई मेडिसीन नही बनाई जा सकी है। ऐसी परिस्थिति में समाज को सतर्क करने एवं उनके द्वारा जूझ रहे कठिन परिस्थितियों को सरकार तक ध्यानाकृष्ट करने का काम मीडिया जगत के प्रहरी बखुबी निभा रहे हैं।

पत्रकार दिनेश पाण्डेय ने कहा कि आज हिन्दी पत्रकारिता जनजन में लोकप्रिय हो रहा है। कोविड-19 में पत्रकार साथी अपनी महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहे हैं। एक तरफ जहॉ डाक्टर पुलिस, खाद्य आपूर्ति विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे है वही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग अपनी सम्पूर्ण निष्ठा के साथ समाज के हित में कार्य कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड जैसी महामारी के दौरान पत्रकारिता करना चुनौतिपूर्ण है,आज समाज का हर वर्ग पीडि़त है।  ऐसे में सभी की निगाह पत्रकारो की ओर है कि यही वर्ग उनकी समस्याओ का निष्पक्ष होकर न्याय दिलाने का कार्य करेगी।
मुनिमहेश शुक्ल ने कहा कि सोसल डिस्टेस का पालन करे और सड़क पर मास्क पहन कर ही निकले।
किशन पाण्डेय ने कहा कि सभी पत्रकार साथी सुरक्षित रहते हुए पत्रकारिता का दायित्व निभाये और दूसरो को भी इस महामारी से बचाव के उपाय बताये।

दुद्धी से हिदुस्तान अखबार संवाददाता दीपक जायसवाल , न्यूज इंडिया ब्यूरो सोनभद्र जितेन्द्र अग्रहरि ,सोन प्रभात न्यूज के संवाददाता जितेन्द्र चंद्रवंशी ,जागरूक एक्सप्रेस संवाददाता रवि सिंह , एसएनसी संवाददाता समर जायसवाल को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।


इस अवसर पर ऋ़षि झां, राशिद अल्वी, चन्दन दूबे, एम0एम0 खान, चिन्ता पाण्डेय, आलोक पति तिवारी, पंकज देव पाण्डेय, इमरान बख्शी, राजेश गौड़, आशीष केशरी, गजेन्द्र गुप्ता, विजय पाण्डेय, अब्दुल्लाह, मनोज वर्मा, विनय सिंह, अमित मिश्रा, विकास द्विवेदी, दिनेश पाण्डेय, अनिल तिवारी, ब्रजेश केशरी, मोहम्मद शाह फैसल, अनवर अंशारी, राम जी गुप्ता, सुनील पटेल, लल्लन पाण्डेय, अशोक सिंह, जितेन्द्र अग्रहरी, जितेन्द्र चन्द्रवंशी, दिपक जायसवाल, सेराज अहमद चन्द्रमणी शुक्ला, रवि सिंह, समर जायसवाल ,डा0 लोकपति सिंह, राम भरोसे सिंह पटेल, अमित सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, मुनीमहेश आदि मौजूद रहे।

सोनभद्र जिले के खबरों से अपडेट रहने के लिए यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें- सोनप्रभात

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On