December 22, 2024 6:53 PM

Menu

जाताजुआ निवासी मुरारी लाल यादव नें महामहिम राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री को पत्र भेज फर्जी मुकदमे से मुक्ति के लिए लगाई गुहार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत मुरारी लाल यादव पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम जाताजुआ थाना विंढ़मगंज,त0दुद्धी जिला सोनभद्र ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सहित रिपोर्टिंग थाना विंढ़मगंज, अपर पुलिस अधीक्षक जन सूचना अधिकारी सोनभद्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, विधानसभा सदस्य उत्तर प्रदेश भूपेश चौबे सदर विधायक रावटसगंज सोनभद्र, ग्राम प्रधान जाताजुआ पोलवा,पतरिहा को जरिए पंजीकृत डाक प्रतिलिपि द्वारा राजनीति दुर्भावना से ग्रसित प्रभाव में आकर कई फर्जी केस लादे जाने का आरोप लगाते हुए दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच उपरांत न्याय दिलाए जाने की मांग किया है।

माननीय सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा मुरारी लाल यादव पुत्र गोपाल यादव को शांति प्रिय व्यक्ति और सामाजिक कार्यों में रुचि लेने वाले का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है और उज्जवल भविष्य की कामना की गई है, इसी तरह ग्राम जाताजुआ,पोलवा, पतरिहा प्रधानगण द्वारा भी उत्तम चरित्र प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया है l शिकायतकर्ता ने कहा है कि मेरी तीन पुत्रियां पूजा 18 वर्षीय प्रिया 12 वर्षीय,प्रीति 6 वर्षीय है कोई भी पुत्र नहीं है जिनका पालन पोषण शादी विवाह में कोर्ट कचहरी दौड़ भाग के कारण नहीं कर पा रहा है l शिकायतकर्ता दोष सिद्ध अपराधी नहीं है और ना ही कोई संज्ञेय अपराध कारित करने का मुजरिम है, के मद्देनजर शिकायतकर्ता ने सभी उच्च अधिकारियों को प्रेषित पत्र में उच्च स्तरीय जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On