सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
पुलिस अधीक्षक श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देर रात चार निरीक्षको की तैनाती की है।पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी पत्रांक SP/48/ 13 अगस्त 2020 के अंतर्गत कानून को चुस्त दुरुस्त बनाने हेतु-
- इंस्पेक्टर रायपुर बृजमोहन सरोज को विंढमगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- पुलिस लाइन में रहे हेमंत कुमार सिंह को रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
- शाहगंज इंस्पेक्टर रहे भुवनेश्वर पाण्डेय को मांची थाने की जिम्मेदारी दी गई।
- करमा थाने में एस एस आई रहे विरेन्द्र प्रताप सिंह को शाहगंज की जिम्मेदारी दी गई है।
-सोनप्रभात

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

