March 14, 2025 3:41 AM

Menu

हैंडपंप खराब, पेयजल को तरस रहे ग्रामीण

 

 

उमेश कुमार -सोनप्रभात संवाददाता(बभनी, सोनभद्र)

बभनी : इस समय जनपद सोनभद्र के कुछ गांव ऐसे भी है जहाँ भीषण गर्मी के दौरान भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हैंडपंप खराब होने से पानी पाइन के लिए भी तरसने को मजबूर हैं।

ताजा मामला ग्राम पंचायत नधिरा के लगभग 20 परिवारों के बीच गोड़ बस्ती में लगा हैंडपंप पानी नही दे रहा है जो विगत महीनों पहले से खराब है जिसका खामियाजा आसपास के ग्रामीणो को उठाना पड़ रहा है। जो पेयजल तक को परेशान हैं। मजबूरी में ग्रामीण दशकों पुराने कुओं व चूहड़ा आदि से खारा पानी निकालकर पीने को मजबूर हैं। कुओं में दवाई का छिड़काव न होने के कारण कीड़े तक पड़ गए हैं जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में लगे मानसिह पुत्र गिरधारी सिंह के घर के पास लगे हैंडपंप को दुरुस्त कराने की मांग की है।

उनका दर्द है कि गर्मी के मौसम में पानी की अधिक आवश्यकता होती है। पशुओं को पिलाने व नहलाने के लिए बड़ी मात्रा में इसकी जरूरत होती है। हैंडपंपों के सहारे ही ग्रामीण निर्भर रहते हैं, लेकिन इस भीषण गर्मी में भी उनके गांव के कई हैंडपंप खराब हो गए हैं, जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें गर्मी के मौसम में भी दुरुस्त नहीं कराया गया है। इसके चलते वह पेयजल तक को परेशान हैं।

 

इस दौरान मानसिह गोड़,गिरधारी सिंह,राजेश कुमार, सोनधारी, हरिप्रसाद, फुलसाह, अमर सिंह, रामसूरत,श्याम, सुमेर समेत कई लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On