December 22, 2024 7:56 PM

Menu

हैवानियत- दसवी के छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का पिता ने युवक पर लगाया आरोप

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र । क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनाकछार निवासी एक नाबालिक छात्रा जो भारतीय इंटर कॉलेज विन्ढमगंज 10 वीं की छात्रा हैं उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार की एक सितंबर के  सुबह 9 बजे का है छात्रा के पिता ने बताया कि हमारी बेटी काल्पनिक गीता पैदल पढ़ने विद्यालय भारतीय इंटर कॉलेज विन्ढमगंज जा रही थी कि रास्ते में ही सलैयाडिह निवासी टेंपो चालक अपनी टेंपो को हमारी बेटी के बगल से सटाकर खड़ा कर दिया। और बोला कि मैं मार्केट की ओर जा रहा हूं बैठ जाओ और टेंपो में मेरी बेटी विश्वास करके बैठ गई और थोड़ी दूर जाने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सलैयाडिह आकर टेंपो को रोक कर हमारी बेटी को जबरदस्ती अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक युवक जंगल की ओर ले गए। जंगल में उपरोक्त ने हमारी बेटी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और हमारी बेटी को धमकी भी दिया कि इस घटना के बारे में अपने माता-पिता और किसी से मत बताना नहीं तो जान से मार डालेंगे और तुम्हारी विडियो वारयल कर देगे मेरी बेटी डरी हुई घर पर आई तो अपनी मां से रो-रोकर आप बीती घटना के बारे में बताई। तब मैं प्रार्थना पत्र लिखकर अपने ग्राम समाज के लोगों को लेकर विन्ढमगंज थाने पर गया जहां प्रार्थना पत्र प्राप्त कर थाना प्रभारी ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।तब
टेंपो ड्राइवर ने बताया कि हम अपने टेंपो पर बैठाकर मकरी बंदी में ले गए मुझे ₹ 50 किराए के तौर पर एक युवक दिया। और बाइक पर बैठाकर पीड़िता को ले गए जहां उन्होंने ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। जिसके उपरांत लड़की को अपने गिरफ्त में रखा फिर घंटो बाद चंगुल से छूट कर लड़की घर पर लगभग 2:00 बजे पहुंची। आपबीती घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी जिसके उपरांत लड़की के पिता लालमन विश्वकर्मा के तहरीर दिया है।
। जिससे ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश उत्पन हो गई निरंजन सोनी सहित तमाम ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन कर मामले को दर्ज कर पीड़िता छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On