होमियोपैथीक डॉक्टर के भतीजे ने लगाई फाँसी, मौत
परीक्षा में कम अंक पाने पर छात्र ने लगाई फाँसी, मौत
रॉबर्ट्सगंज नगर में होमियोपैथ की है दुकान
सोनभद्र/प्रयागराज:-बारा पावर प्लांट में 12वीं के छात्र ने परीक्षा में कम अंक हासिल करने पर फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज के न्यू मार्केट में स्थित जय गंगा होमियोपैथीक डॉक्टर के चन्द्र भूषण देव पांडेय के भतीजे व थाना क्षेत्र के बारा पावर प्लांट के चीफ फार्मासिस्ट द्वारिका देव पांडे राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र के रहने वाले हैं। उनके 17 वर्षीय बेटे कुणाल पांडे ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को परिणाम आने पर कम अंक पाने पर अवसादग्रस्त होकर उसने कमरे में अंदर से बंद कर चुल्ले में रस्सी से लटक कर जान दे दी।