सोनभद्र:-घोरावल विधानसभा के कम्हारी में स्थानीय लोगो ने साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) की अध्यक्षता में बढ़े गैस कीमतों के विरोध में सिलेंडर पर माला चढ़ा कर व अगरबत्ती दिखा कर कीमतों का विरोध किया गया और तत्काल प्रभाव से सरकार से इन कीमतों को वापस लेने की बात भी कही।आशू दुबे ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमतों में ₹50 एवं कमर्शियल गैस की कीमतों में ₹350 का इजाफा यह दर्शाता है कि वर्तमान सरकार को आम जनमानस की स्थिति/परिस्थिति से कितना मतलब है । जहां एक ओर महंगाई कम करने को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी के नेता और देश का आम जनमानस बात कर रहा है,लोगो को जहाँ होली के त्यौहार पर यह उम्मीद थी कि सरकार द्वारा उन्हें कुछ रियायतें दी जाएंगी ,महंगाई को कम किया जाएगा, जहां लोग सोच रहे थे की सिलेंडर के दाम कुछ कम होंगे, वही होली के कुछ दिनों पहले ही इनके दामों में इजाफा करके सरकार ने अपनी नियत को स्पष्ट कर दिया है। जहां कांग्रेस की सरकार में 2014 के पहले ₹10/ ₹20 बढ़ने पर भारतीय जनता पार्टी के लोग सड़कों पर उतर जाया करते थे ,तांडव किया करते थे, पिछले केवल 1 साल के अंदर सरकार ने सैकड़ों रुपए की कीमत सिलेंडर पर बढ़ा दिए हैं, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में सीधे ₹350 का इजाफा किया गया । घरेलू सिलेंडरों की कीमत 2014 के पहले 400 के करीब हुआ करती थी उतना ही करीबन कमर्शियल सिलेंडरों का दाम इकट्ठा एक बार में ही बढ़ा देना यह स्पष्ट कर देता है कि मौजूदा सरकार को गरीबों, किसानो, व्यापारियों, नौजवानो व आम जनमानस किसी की स्थिति/परिस्थिति से कोई मतलब नहीं हैं। बढ़ी गैस की कीमतें लोगों की रसोइयों पर सीधा प्रभाव डालेगा और उनका पूरा महीने का बजट भी खराब करेगा। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में रमेश सिंह पटेल ,विजेंद्र भारती, शिवनाथ , श्याम बाबू, प्रदीप कुमार,गौरव आनंद, नीरज कुमार,अजय कुमार,गौतम आनंद रहे ।