शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलांव में बीती रात एक साथ तीन दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया है। बताया जाता है कि शाहगंज थाना से महज दो सौ मीटर दूर संत राम मौर्या के किराने की, पंकज के फिनो ग्राहक सेवा केन्द्र एवं रामानुज गुप्ता के किराने एवं जनरल स्टोर में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहे।
इसकी जानकारी सुबह दुकान खोलने के समय दुकानदारों को हुई। बताया गया कि संतराम मौर्या की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दुकान में घुसने का प्रयास किये थे, किंतु सफलता नहीं मिली। वहीं, दूसरी तरफ पंकज के फिनो ग्राहक सेवा केन्द्र में छत के ऊपर लगे टीन सेट को हटा
कर कक्ष में घुस कर रैक काउंटर में रखे ₹बीस हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया।इसी तरह समीप में ही रामानुज गुप्ता के किराने दुकान में चोरों ने पीछे की तरफ से छत पर चढ़ कर सीढ़ी वाले छत पर लगे सीमेंट चद्दर को हटाकर दुकान में घुस आए और कांउटर में रखे लगभग आठ हजार रुपए पर हाथ साफ करते हुए चंपत हो गये।इसकी सूचना दुकान दारों ने सम्बंधित थाना पुलिस को दे दी है।
info@sonprabhat.live