म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा धनखोर में परोपकार सेवा समर्पण समिति के तत्वाधान में विधवा, गरीब, असहायों में 100 कम्बल वितरित किया गया। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाएं भी दिखाई। कार्यक्रम में 15 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही 200 बच्चों में कॉपी और कलम वितरित किए गए।
कैसा रहा कार्यक्रम ?
कार्यक्रम के प्रबंधक आशीष गुप्ता ने बताया कि परोपकार सेवा समर्पण समिति रेणुकूट के तत्वाधान में १०० बुजुर्ग, असहाय और विधवा महिलाओं में कम्बल वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित था। 70 कंबल की जिम्मेदारी स्व. शकुंतला यादव के सुपुत्र अनुराग यादव ने ली और शेष 30 कंबल की जिम्मेदारी के के होजरी के सौजन्य से प्राप्त हुआ था।
जिसके क्रम में ग्राम सभा धनखोर के ग्राम प्रधान गीता देवी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार के अध्यक्षता में 24 नवंबर दिन रविवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की भव्यता को तब रूप मिला जब विभिन्न विभागों से आए अतिथियों से मंच सजा।
कार्यक्रम की शुरुआत में कंपोजिट विद्यालय धनखोर के स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का मन मोहा। तत्पश्चात विभिन्न स्थानों के विभागीय शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों और ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हुए राजकुमार यादव ने पूरे कार्यक्रम के बारे विवरण देते हुए सभी लोगों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन एन राय (हिंडाल्को एल्युमिना हेड) ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए राजकुमार यादव (अध्यक्ष परोपकार सेवा समर्पण समिति) के इस नेक पहल को खूब सराहा और आगे भी इस तरह के सेवा भाव वाले कार्यक्रमों में अपना योगदान देने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर दुद्धी विधायक प्रतिनिधि अवध नारायण यादव (सपा विधानसभा अध्यक्ष), जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह, हिमांशु रंजन (हिंडालको व्हाइट एरिया हेड), रजनीश श्रीवास्तव ए आर पी, चंद्रजीत सिंह (कंपोजिट विद्यालय धनखोर प्रभारी),कल्पना शुक्ला, अवनी कुमार, सर्वेश गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता (भूत पूर्व ब्लॉक प्रमुख बभनी), श्री गणेश, ग्राम प्रधान कटौली, ग्राम प्रधान लिलासी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जामपानी राजेंद्र यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य लीलासी अनुराग, अजय गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, कालीचरण, अजित गुप्ता, आनंदिता गुप्ता (आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल, लिलासी), समेत हिंडालको से आए अनेकों कर्मचारी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी में, स्कूली बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन सर्वेश गुप्त ने किया।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.