gtag('config', 'UA-178504858-1'); आदर्श नगर पंचायत दुद्धी सफाई में फिसड्डी - मुंसिफ कोर्ट परिसर में पशुओं के द्वारा गोमूत्र से चेंबर में गंदगी फैलने पर अधिवक्ता बिफरे। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार
Trending

आदर्श नगर पंचायत दुद्धी सफाई में फिसड्डी – मुंसिफ कोर्ट परिसर में पशुओं के द्वारा गोमूत्र से चेंबर में गंदगी फैलने पर अधिवक्ता बिफरे।

  • मुंसिफ कोर्ट दुद्धी के अधिवक्ताओं ने लिखा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी को पत्र।
  • सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। 

जितेन्द्र चन्द्रवंशी– दुद्धी ⁄सोनभद्र– सोनप्रभात

दुद्धी, सोनभद्र.  आदर्श नगर पंचायत का तमगा हासिल मुंसिफ कोर्ट परिसर दुद्धी सोनभद्र में वाद कार्यों के लिए अपने चेंबर में बैठे अधिवक्तागणों का चेंबर में बैठना दुश्वार हो गया है। आए दिन पशुओं के द्वारा गोमूत्र चेंबरो के इर्द-गिर्द बड़े पैमाने पर गंदगी परोसा जा रहा , कई बार अधिवक्ताओं द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत को अवगत भी कराया गया। परंतु निरंकुश नगर पंचायत आज तक साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था मुंसिफ कोर्ट परिसर में नहीं करा पाई। व्यथित अधिवक्ताओं ने लिखे पत्र में समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर नगर पंचायत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात शिकायती प्रार्थना पत्र में की है।

ज्ञात हो कि नगर पंचायत में टाउन क्रिकेट मैदान मै सैकड़ों आवारा पशु के द्वारा नित्य गोबर,मूत्र सार्वजनिक रूप से घूमने फिरने, योगा करने के स्थान पर पशुओं द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। व्यापारी वर्ग भी अपनी-अपनी दुकानें प्रातः के समय जब खोलते हैं, तो गोमूत्र गंदगी से दुकान का मुख्य द्वार पटा हुआ पड़ा रहता है। मुख्य मार्ग एनएच 75 पर आवारा पशु खुलेआम चहलकदमी करते नजर आते हैं, और आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है। जिसको लेकर कई बार समाचार पत्रों में भी संज्ञान कराया है । परंतु लापरवाह और गैर जिम्मेदार नगर पंचायत सुनने समझने को तैयार नहीं ।

अब अधिवक्तताओ प्रभु सिंह एडवोकेट, सत्य नारायण सिंह एडवोकेट, विनायक कुमार ,रविंद्र कुमार , राकेश कुमार अग्रहरी, मनीष कुमार अग्रहरी, पीयूष कुमार अग्रहरी, अनिल कुमार मौर्य ,श्याम जी सिंह गौतम, रविंद्र कुमार, आशीष गुप्ता, हीरा सिंह, जवाहर लाल उर्फ पिंटू, सचिव सिविल बार एसोसिएशन प्रेमचंद यादव, नंदलाल अग्रहरि, एडवोकेट सिविल बार संघ पूर्व अध्यक्ष अजय रतन जायसवाल,अवधेश कुमार आदि ने स्वच्छता को लेकर अविलंब मुकम्मल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्रवाई अधिवक्तागण नगर पंचायत दुद्धी के खिलाफ करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close