कोटेदार की मनमानी : पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों ने कोटेदार पर ज्यादा पैसा लेने का लगाया आरोप, प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग।

म्योरपुर – सोनभद्र
उमेश कुमार⁄ आशीष गुप्ता – सोनप्रभात
- कुछ दिनों पहले ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ की थी शिकायत।
म्योरपुर विकास खंड अंतर्गत अहिरबुढ़वा के मनरुटोला गांव में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारको ने अपने गांव में संचालित कोटा दुकान पर लाभार्थियों से अधिक पैसे लेकर धनउगाही करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किए और कार्यवाही की मांग किए है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीणो का आरोप है, कि कोटेदार द्वारा लाल कार्ड धारको से 85 रुपये की जगह 115 रूपए व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से 16 रुपए यूनिट लिया जा रहा है। जिस बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और ज्यादा पैसा ले रहे कोटेदार की मनमानी पर रोक लगाकर कार्यवाही की मांग किया है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो में रामकेश, सुखदेव, रामचरित्र, सुरेश, माताशरण, कामेश्वर, बुधन, रघुनाथ, सूरजदेव, कमला देवी, रामसेवक आदि लोग मौजूद रहे।
स्थानीय मनरुटोला गांव के निवासी व अंत्योदय कार्डधारक रामकुमार ने बताया कि यह कोटेदार प्रत्येक कार्डधारकों से ज्यादा पैसा लेकर धनउगाही कर रहा है साथ ही इसके द्वारा संचालित सहकारी दुकान में नापतौल में भी भारी धांधली की जा रही है। जिस बात को लेकर हम लोगो ने कई बार उच्चधिकारियों से भी मौखिक शिकायत सेलफोन के माध्यम से किए हैं लेकिन अभी तक मनमानी कर रहे कोटेदार पर कोई ठोस कार्यवाही नही करने से उसका मनोबल बढ़ गया है और लगातार अनियमितताओ के साथ ग्रामीणो के बजट पर लूट खसोट किया जा रहा है।जिसे लेकर ग्रामीणों ने उच्चधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए कार्यवाही की मांग किया है।