हौसला बुलंद चोरों ने सेंध लगाकर की चोरी

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला- सोनभद्र
डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के झपरहवा टोला में चोरों ने बीती रात कच्चे घर की दीवार में सेंध लगाकर हजारो का माल किया पार , वही चोरी से क्षेत्र में मचा हड़कंप गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा ग्राम पंचायत के झपरहवा टोला में रीता देवी पत्नी सत्यनारायण निवासी डाला चढ़ाई के घर रात में चोरों ने नगदी समेत कई समानों पर हाथ साफ कर दिया।
परिवार का कहना है कि सुबह जब दिवार में सेंध देखा तो सब हक्के बक्के रह गए जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो बक्से का ताला टुटा हुआ था । रात का फायदा उठाकर मिट्टी की दिवार में सेंध लगाकर घर में रखे बक्से से 20 हजार नगद, कुछ जेवरात,राशन व ड्रम चोरी हो गई है। परिवार ने बताया कि चोरी की सुचना स्थानीय डाला पुलिस चौकी में दे दी गई है।