चार ट्रको से अवैध परिवहन कर ले जाया जा रहे 130 टन अवैध कोयला बरामद।

- मामला बभनी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका बसन्तपुर का।
बभनी – सोनभद्र
उमेश कुमार – सोनप्रभात
बभनी। छत्तीसगढ़ के भटगांव से इन दिनों कोयला का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा था जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के बसंतपुर पुलिस ने गुरुवार को अवैध चार ट्रकों को कोयला के साथ पकड़ कर जब्त कर लिया जिसके बाद अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बसन्तपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन में संलिप्त चार लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस प्रकार की कार्रवाई करने से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि इन दिनों बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने एसीएल दीपीका कोरबा भटगांव क्षेत्र से अवैध रूप से कोयला उत्तर प्रदेश के रास्ते झारखंड ले जाने की सूचना पर सीमावर्ती क्षेत्र से सम्बंधित कई थाना प्रभारी को अलर्ट होकर निगाह रखने को निर्देशित किया था। अवैध रूप से धनवार चेक पोस्ट पर चार ट्रकों से कोयला यूपी ले जाने की सूचना होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया । मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देशवाल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बसंतपुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रको को चेक किए जिसमे कोयला लदा हुआ पाया गया, जिसके बाद अवैध परिवहन कर ले जा रहे वाहन चालकों से कोयला परिवहन करने के पूछताछ पर बताया गया की हम लोग कोयला खदान दीपका से लोड कर चंदासी उत्तर प्रदेश ले जाते है।
जिसके संबंध में जारी दस्तावेजों की जांच के दौरान पाया गया कि कोयला खदान दीपका कोरबा से कोयला जिला बलरामपुर थाना बसंतपुर को जा रही थी, सबसे मुख्य बात आपको बता दें कि अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहे चारो वाहनों पर एक ही चालक का नाम दर्ज है। जबकि मौके पर वाहनों को अन्य चालक द्वारा वाहन चलाते पाया गया।
आरोपियों को कई धाराओं में मुकदमा दर्ज के न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।