सहकारिता शाखा प्रतिनिधि चुनाव को लेकर प्रत्याशी के मौजूदगी में भाजपा पदाधिकारियो ने किया मंथन।

- आगामी जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यालय पर बनाया गया रणनीति।
उमेश कुमार – सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र
सोनभद्र जिले के दुद्धी में उ0प्र0 ग्राम सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 शाखा प्रतिनिधि चुनाव हेतु भाजपा से मनोज मिश्रा प्रत्याशी हैं। चुनाव को लेकर आज बभनी में भाजपा पदाधिकारियो के साथ मिलकर योजना पर चर्चा की।
वर्ष 2020 – 2021 सत्र के लिए प्रदेश में हो रहे सहकारिता चुनाव के प्राथमिक सहकारी समिति और सहकारी बैंक के दुद्धी तहसील के चुनाव मनोज मिश्रा को जीत दिलाने पर चर्चा की गई। आपको बता दें कि सहकारी समिति की चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही हैं जिसमे कई संगठनों के लोग अपनी दावेदारी कर रहे है उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि० शाखा प्रतिनिधि / अध्यक्ष पद के चुनाव प्रचार हेतु बभनी में मनोज मिश्रा का आगमन हुआ, चुनाव चिन्ह शेर पर अपना अमूल्य मत देकर विजयी बनाने का निवेदन किया।
इस दौरान दौरान राजन चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जज, पूर्व जिला महामंत्री विपिन विहारी,मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण सिंह उर्फ मोनु , भाजपा बभनी मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे,भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुधिर कुमार पाण्डेय, महामंत्री लालकेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद जायसवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह खरवार, सहित भाजपा व युवा मोर्चा बभनी आईटी सेल उमेश कुमार मौजूद रहे।