शांति व्यवस्था अक्षुण्य बनाए रखने में मुहर्रम त्यौहार में मुस्तैद रही दुद्धी पुलिस।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र – कोतवाली अंतर्गत सुपर जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा ने मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर अति संवेदनशील व संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैदी के साथ जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिंगम के पत्रांक संख्या – 5719 दिनांक 29 अगस्त 2020 के अनुपालन में पुलिस के जवान आज दिन भर भ्रमण करते रहे।
साथ ही पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात रहे । म्योरपुर तिराहा दुद्धी, दारुल उल्लुम कादरिया नूरिया इस्लामिक महाविद्यालय बघाडू , कलकल्ली बहरा वार्ड संख्या 7 दुद्धी सोनभद्र , जामा मस्जिद दुद्धी ,ग्राम मल्देवा, आदि क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता दिन भर बनी रही।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह सहित पुलिस उपनिरीक्षक दुद्धी संतोष कुमार सिंह , वंशनारायण यादव, मनीष द्विवेदी ,सुधीर कुमार, पंकज कुमार सिंह, दिनेश कुमार राय , ओम प्रकाश आदि उपनिरीक्षक अति संवेदनशील व संवेदनशील स्थानों पर मोहर्रम के अखाड़ों का मुस्तैदी के साथ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिन भर भ्रमण करते रहे।
शांति और भावपूर्ण वातावरण में
त्यौहार संपन्न कराया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पहली बार सभी त्यौहार चाहे किसी धर्म के हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई हर जाति धर्म पंथ और धर्म को मानने वाले मतमतावलम्बियों के द्वारा सरकार के फैसले के साथ प्रशासन की गाईड लाईन का अनुपालन किया गया और सभी त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई।
प्रशासन ने अपने जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक पालन किया और शांति पूर्वक मोहर्रम के त्यौहार क्षेत्र में मनाया गया ।