55 ग्राम हीरोइन व 1 आदद तमंचा के साथ दो युवक गिरफ्तार।

डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि
डाला। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार चलाए गए अभियान के तहत आज बुधवार को लगभग 5 बजे मुखबिर के द्वारा डाला पुलिस को सूचना मिली की दो युवक तेलगुडवा चौराहे से सलाईबनवा की ओर जाने की फिराक में है । डाला पुलिस ने सत्य मानकर बताया गया स्थान पर पहुंचे तो दोनों युवक भागने लगे तो पुलिस ने पकड़ कर युवक की तलाशी लेने पर एक युवक के पास से 55 ग्राम हीरोइन बरामद हुआ।
जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत साढे पांच लाख बताया गया। वही दूसरा युवक के पास से एक अदद देसी तमंचा व एक 12 बोर जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक अपना नाम निखिल अग्रहरि पुत्र राजकुमार अग्रहरि निवासी लक्ष्मण नगर डाला व , रणजीत श्रीवास्तव पुत्र गिरीश श्रीवास्तव निवासी मलिन बस्ती डाला बताया पुलिस ने निखिल के पास से एक आदद तमंचा 12 बोर जिंदा कारतूस 30 ग्राम हीरोइन बरामद हुआ और रणजीत के पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया वहीं डाला चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि विभिन्न धाराओं में दोनों युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम सिपाही रविकांत, अशोक बिंद, ज्ञानेंद्र सिंह, शामिल रहे।