मुख्य समाचार
50 किग्रा गांजे के साथ एक गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के नीबी शिकरवार गांव से 50 किग्रा गांजे के साथ एक ब्यक्ति को एस ओ जी टीम. स्वाट टीम. रायपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई मे गिरफ्तार किया है।
बतादें कि चन्द्रमोहन चौबे उर्फ मुन्ना चौबे स्थाई पता कुरवल हाल मुकाम नीबी शिकरवार के बारे में मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि गांजे की बड़ी खेप लेकर कहीं बेचने की फिराक में है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस ओ जी प्रभारी. स्वाट टीम प्रभारी. व रायपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में सफलता हासिल की।अभी लिखा पढ़ी की कार्रवाई चल रही है सुबह सम्बंधित धाराओं में चालान किया जाएगा।