50 किग्रा 200 ग्राम गांजा व एक तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के शिकरवार गांव में 50 किग्रा 200 ग्राम गांजा व एक 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री आशीष श्रीवास्तव को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी, कि पड़ोसी राज्य बिहार से मादक पदार्थों की बड़ी खेप अपने उत्तर प्रदेश में सप्लाई हो रही है।उसी के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव यादव, स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप सिंह, एसओजी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी,इंस्पेक्टर रायपुर हेमंत कुमार सिंह मय हमराहियों सहित टीम तैयार की गई।
मुखबिर की सुचना पर जब टीम शिकरवार पहुंची और चन्द्र मोहन चौबे उर्फ मुन्ना चौबे पुत्र ध्रुवनारायण चौबे के घर की तलाशी ली गई तो दो सफेद प्लास्टिक की बोरियों मे गांजा बरामद किया गया। साथ ही एक अदद 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। गांजे की कीमत बाजार में छः लाख के करीब आंकी जा रही है।अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां से आज चालान कर दिया गया है।
गिरफ्तार करनें वालों में हेमंत कुमार सिंह इंस्पेक्टर रायपुर,प्रदीप सिंह स्वाट टीम प्रभारी,अमित कुमार त्रिपाठी एस ओ जी प्रभारी,हेड कांस्टेबल अरविन्द सिंह स्वाट टीम सोनभद्र, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्य एस ओ जी टीम सोनभद्र,हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार पाण्डेय,एस ओ जी टीम सोनभद्र का0 जितेन्द्र यादव एसओजी टीम सोनभद्र, हेड.का0 दिनेश कुमार सिंह थाना रायपुर, का.बबलू यादव थाना रायपुर, का.विमलेश कुमार थाना रायपुर इत्यादि मौजूद रहे।