” दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ” व अधिवक्ताओं का मुंसिफ कोर्ट परिसर में प्रदर्शन।

दुद्धी– सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात
- “चुनावी वादा पूरा करो, दुद्धी को जिला बनाओ” का जमकर लगा नारा।
दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ संघर्ष मोर्चा एवं सिविल बार एसोसिएशन व दुद्धी बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मुंसिफ कोर्ट परिसर में दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ को लेकर जमकर नारे लगाए गए।
सरकार द्वारा चुनावी वादा पूरा करो ,दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर अधिवक्ता गण आक्रामक तेवर में दिखे और सरकार के द्वारा वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अविलंब चुनावी वादा दुद्धी को जिला बनाओ को पूरा किया जाए।
मांग को बुलन्द करते हुए अधिवक्तागणों नें बताया कि दुद्धी को जिला बनाया जाए जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का समुचित विकास हो, 4 प्रांतों से घिरा दुद्धी जिला मुख्यालय लगभग अंतिम छोर से मुख्यालय लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर होने के कारण वाद कार्यों को तमाम सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और सरकार के द्वारा भी दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर विधायक से लेकर तमाम सारे सामाजिक संगठनों ने कई बार इस मांग को रखा है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जन आंदोलन को विस्तार नहीं दिया जा रहा । अगर दुद्धी को अविलंब जिला बनाए जाने को लेकर शीघ्र निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है तो आने वाले समय पर आर-पार की रणनीति तैयार की जाएगी ।
इस मौके पर संघर्ष मोर्चा महासचिव प्रभु सिंह एड0, सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट, एड० जवाहरलाल ,एड० अनिल सिंह कुशवाहा , अंजनी सिंह , पीयूष कुमार अग्रहरी , राकेश कुमार अग्रहरी , शुभेश कुमार मौर्य , एड० सत्यनारायण कुमार गुप्ता , एड० आशीष कुमार दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रहरि, एड० कुलभूषण पांडेय ,एड० रामपाल जौहरी ,व अजय रतनेन्द्र जयसवाल , जीवन राम चंद्रवंशी , रेनू कुमारी गुप्ता एडवोकेट आदि दर्जनों अधिवक्ता और मोर्चा के पदाधिकारियों ने दुद्धी को जिला बनाने को लेकर सख्त तेवर के साथ प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य से विरत रहे ।