बभनी– : खनन माफिया बेखौफ, अफसर बेखबर।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र –
- मामला बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरहॉ रेंज के सेंदुर टिक्का, समरलोटवा नदी से अवैध खनन का।
बभनी। सोनभद्र जिले के सुदूर इलाका बभनी ब्लॉक के आसपास के गांव की नदियों से खनन माफिया सक्रिय होकर रात दिन स्थानीय नदियों का सीना चिरते हुए बालू का खनन कर रहे है। इन दिनों ताजा मामला सिंदूर गांव के ठुरुक्की नदी का प्रकाश में आया है जहाँ दिन के उजाले तथा रात के अंधेरे में बेखौफ होकर बालू खनन को अंजाम दिया जा रहा है। फिर भी जिम्मेदार अफसर चुप्पी साधे हुए हैं।खनन कार्य को बंद कर कार्यवाही का आश्वासन दिया जा रहा है परन्तु ताजा स्थिति यह है कि नदियों से खनन चालू है।
आपको बता दें कि बभनी क्षेत्र के आसपास की नदियां जिसमे सेंदुर टिक्का, समरलोटवा नदी, बचरा नदी, पांगन नदी सहित एक दर्जन से अधिक नदियों से बालू का अवैध खनन जोरों पर संचालित हो रहा है। कहीं रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर बालू की निकासी हो रही है तो कहीं दिनदहाड़े मजदूरो का सहारा लेकर बालू निकाली जा रही है,
जिसे अधिक दामो में ट्रैक्टर से डम्प बालू को बेचकर अच्छी खासी आमदनी बनाई जा रही है।पिछले माह में पांगन नदी से अवैध खनन व ओवरलोड का मामला प्रकाश में आने पर कार्रवाई की गई लेकिन कुछ दिन बितने के बाद नदियों का हाल अपने यथास्थिति में आ गया।
- खनन से खोखली होती नदियां अपना प्राकृतिक रूप को खो रही
खोखली हो रही नदियों के साथ साथ गांवों के लिए बनाये गए छोटे बड़े सड़को भी स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, जो एक चिंताजनक विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि नदियों से अवैध खनन के कारण सोनभद्र में बसे बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांव पहले भी चर्चा में रहा है।अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश के सरकारी निर्देशों के बावजूद जिले के जिम्मेदार उदासीन रुख अपनाए हुए हैं।अवैध खनन सेंदुर टिका, समरलोटवा नदी, बचरा नदी, सहित अन्य कई नदियों से अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से जारी है।जिले में अवैध खनन पर लगाए रोक बावजूद खनन को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बावजूद कहीं भी खनन रुकने का नाम नही ले रही है, ऐसे में अधिकारियों द्वारा कड़ा रुख अख्तियार कर कार्यवाही की जानी चाहिए।