आगामी पंचायत चुनाव -: निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य 15 सितम्बर से वृहद स्तर पर शुरू करने के आदेश।

सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष कुमार गुप्ता
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचक आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने पत्र संख्या – 2020300355 /रा0नि0आ0-3/पं0नि0/15-19/2020 दिनांक 4 सितम्बर को जारी कर आगामी 15 सितम्बर से पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य को वृहद स्तर पर प्रारम्भ करने हेतु समस्त जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी ( पंचायत और नगरीय निकाय) को आदेशित किया है।
बताते चले कि कोरोना महामारी के कारण 2020 में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथि बढ़ाये जाने के सापेक्ष में खबरे चली आ रही हैं , इसी बीच निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के आदेश से यह स्पष्ट होता दिख रहा है, कि निर्वाचन आयोग समय से चुनाव सम्पन्न कराने के तैयारी में जोरो सोरों से जुट रही है।
- – क्या परिवार नियोजन और शैक्षिक अहर्ताएं चुनाव में प्रभावी होंगे?
उत्तर प्रदेश राज्य के पंचायत चुनाव के सम्बंध में बीते दिनो पंचायत चुनाव प्रत्याशी हेतु परिवार नियोजन और एजुकेशन की बाध्यता को लागू की जाने की खबरे प्रमुख समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं परंतु अभी तक ऑफिसियल ऐसी कोई अधिसूचना जारी नही की गई है। वहीं दो बच्चों से अधिक होने पर चुनाव न लड़ पाने की बाध्यता जैसी कोई प्रक्रिया की अभी तक पुष्टि नही हुई है, लेकिन जनसंख्या नियंत्रण को बढ़ावा देने और युवाओं को आगे लाने हेतु सरकार ऐसे फैसले के तरफ भी जा सकती है। हालांकि फिरहाल ऐसा कोई आधिकारिक बयान नही आया है।