क्राइममुख्य समाचार
गैंगस्टर मे वांछित तमंचा के साथ गिरफ्तार।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के दरमां मोड़ पर गैगस्टर के आरोपी को रायपुर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की।बतादें कि जगदीश यादव पुत्र स्व.रामधनी यादव नि.चौधरना थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार पशु तस्करी सहित गैंगस्टर मे फरार चल रहा था।मुखबिर की सुचना पर रायपुर पुलिस शनिवार की शाम दरमां मोड़ पर ऐम्बुस लगाई हुई थी।जगदीश जैसे ही पहुंचा तो पुलिस को देखकर भागने लगा।जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।मु.अ.सं.63/2020 धारा 3/25 के तहत चालान कर दिया गया।
Live Share Market