gtag('config', 'UA-178504858-1'); बसपा प्रत्याशी हरिराम चेरो ने दुद्धी विधानसभा से किया नामांकन, दल बदलने पर दिया बड़ा बयान। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

बसपा प्रत्याशी हरिराम चेरो ने दुद्धी विधानसभा से किया नामांकन, दल बदलने पर दिया बड़ा बयान।

  • ढोल नगाड़े के साथ बसपा उम्मीदवार हरिराम चेरो ने किया नामांकन।
  • दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नामांकन में कई राजनीतिक दलों के लोग सम्मिलित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र।  दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के 2017 से 2022 तक विधायक रहे हरिराम चेरो ने विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी से आज नामांकन जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नामांकन स्थल पर नामांकन किया।  सैकड़ों की संख्या में ढोल नगाड़ों के साथ बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद हरिराम चेरो जिंदाबाद के नारे के साथ गर्मजोशी से कई किलोमीटर की पैदल यात्रा के साथ नामांकन करने पहुंचे,कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर था।हरिराम चेरो जैसा विधायक के रूप में प्रत्याशी पाकर कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी के प्रसन्न दिखे।

  • अपना दल एस से बसपा में जाने पर दिया बयान 

नामांकन के उपरांत हरिराम चेरो ने कहा कि दलितों व पिछड़ों सहित सर्वजन की हित चाहने वाली एकमात्र पार्टी बसपा है, और जिस पार्टी में सम्मान नहीं होता मेरे जैसा विधायक वहां कैसे रह सकता है, सम्मान से कभी समझौता न मैंने किया था ना आगे करूंगा l बहन कुमारी मायावती जी ने बसपा का प्रत्याशी बनाकर सम्मान किया है l जिसका सदा सम्मान करूंगा l

बसपा नेता पन्नालाल भारती ने कहा कि विधायक हरिराम चेरो के बसपा से जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी l और कार्यकर्ताओं से जी जान से चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया l अगर किसी को किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो मुझे सूचित करें और गिला शिकवा किसी भी प्रकार का मन में रखे बिना पूरी ताकत से प्रत्याशी को जिताने में जुट जाएं l इस मौके पर कई सौ कार्यकर्ता जोश और उमंग के साथ मौके पर मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close