
मुख्य समाचार
टायर फटने से मालवाहक मैजिक अनियंत्रित होकर खायी पलटी, बाल बाल बचे मैजिक पर सवार चालक।
उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र –
बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत नधिरा बैरियर के समीप बांध के पास की घटना है ,जहां सुबह के लगभग 09: 30 बजे की घटना बताई जा रही है। जहा एक मालवाहक मैजिक सवार की गाड़ी में पिछे के दोनो टायर फटने से मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी खा गयी।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव में रोड के किनारे तालाब के पास सड़क में सोमवार की सुबह एक मालवाहक मैजिक टायर फटने से पलट गयी। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नही है सभी सवार लोग सुरक्षित है। वाहन बभनी बाजार से खाद्य सामग्री लादकर रेनुकूट जा रही मालवाहक मैजिक (यूपी 64 AT एटी-9316) किरबिल के पास स्थित तालाब के पास पलट गयी।
Live Share Market