ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने शिकायत पत्र सौंपा, कार्यवाही की मांग।

म्योरपुर – सोनभद्र
उमेश कुमार/ आशीष गुप्ता
म्योरपुर ब्लॉक के अहिरबुढ़वा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव के पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सोनभद्र के जिलाधिकारी एस राजलिंगम को अपना पत्रक सौंपा और जल्द कार्रवाई की मांग की।
बताते चले कि अहिरबुढ़वा गांव के प्रधान और सचिव के भ्रष्टाचार और शोषण की खबरे पहले भी आई और जांच भी हुआ लेकिन कार्यवाही न होता देख ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ग्राम प्रधान के आरोपों की सत्यता की जांच करने वीडियो साहब आये थे, लेकिन आरोप साबित होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
ग्रामीणों ने कल सोमवार को सुबह 12 बजे के लगभग जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया और कार्यवाही की मांग किया।