मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र–:एक दिन में रिकार्ड 92 कोरोना संक्रमित की पुष्टि, संख्या 2026+

सोनभद्र– सोनप्रभात
आशीष गुप्ता⁄ वेदव्यास सिंह मौर्य
- एक दिन में रिकार्ड 92 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
- जिले में कोरोना संक्रमित हुए की संख्या बढकर 2026+
- जिले में कोरोना से अबतक 19 लोगो की हाे चुकी है मौत।
सोनभद्र जिले में कोरोना कहर जारी है। 9 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची में एक दिन में रिकार्ड 92 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बताते चले कि जिले में अब तक 19 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं 1581 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज मिले संक्रमितों के बाद जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 334+ हो गया है।
आज मिले 92 संक्रमितो में बभनी, रेनुकूट, रेनुसागर, कोन, दुद्धी,अनपरा, बीजपुर, राबर्टसगंज, शक्तिनगर, मधुपुर जगहों से कोरोना संक्रमित मिले है।