मुख्य समाचारस्वास्थ्य
म्योरपुर ब्लॉक के जामपानी निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

म्योरपुर – सोनभद्र
आशीष गुप्ता⁄ दिनेश चौधरी
म्योरपुर ब्लॉक के जामपानी (मंगल बाजार) निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से आस– पास के रहवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
बताते चले कि संक्रमित युवक कुछ दिनों पहले म्योरपुर हॉस्पिटल गया था जहां उसकी कोरोना जांच की गई थी। मोबाइल फोन पर पॉजिटिव की सूचना मिलने पर संक्रमित को होम क्वारंटीन किया गया। वहीं स्वास्थ्य महकमा कन्टेन्टमेंट जोन को सील करने हेतु पहुंच रही थी।