लौआ नदी के अस्तित्व पर संकट -: कैलाश कुंज द्वार के पास पत्थर व बालू उत्खनन खुलेआम।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र मल्देवा ग्राम पंचायत अंतर्गत कैलाश कुंज द्वार के नजदीक लौवा नदी में अवैध पत्थर और बालू उत्खनन कर नदियों का स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है। पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति दुद्धी ने नदियों का अतिक्रमण करने और पत्थर बालू उत्खनन को लेकर गहरा रोष जताया है।

ज्ञात कराना है , कि सरेआम नदियों के किनारे फसल की बुआई कर भू माफिया कब्जा करने पर आमादा है , और वन विभाग कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहा , अगर यही रहा तो लौआ नदी आने वाले समय में विलुप्त हो जाएगी , और भू माफियाओं का नदियों के स्थान पर कब्जा हो जाएगा । और प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती रह जाएगी ।

जिलाधिकारी महोदय वन विभाग खनन विभाग इसका संज्ञान ले और त्वरित कार्रवाई अवांछनीय तत्वों जांच उपरांत की जाए ।