मुख्य समाचार
बीजपुर थानांतर्गत गैंगेस्टर आपराधिक व्यक्ति पर बड़ी कार्यवाही,सम्पत्ति किया गया कुर्क।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र –
बभनी। विकास खंड म्योरपुर अंतर्गत थाना बीजपुर पुलिस के द्वारा सोनभद्र के जिलाधिकारी एस राज लिंगम के दिशानिर्देश पर गुटबाजी, व समाज विरोधी क्रियाकलाप के निवारण अधिनियम के तहत बीजपुर पुलिस ने नायब तहसीलदार दुद्धी के साथ मिलकर गैंगेस्टर अपराधी धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी देवीशरण पनिका पुत्र बेसाहू पनिका निवासी-बीजपुर,थाना-बीजपुर,सोनभद्र के आपराधिक कार्यों में संलिप्त होकर उसके द्वारा बनाये गए अवैध रूप से अचल सम्पत्ती जिसकी कीमत मिलाकर लगभग -16 लाख को कुर्क करने की कार्यवाही की गई ।
साथ ही ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के गुर्गो के खिलाफ कुर्की करने की कार्यवाही चलती रहेगी ताकि इनमे दोबारा से अपराध को रोक लगाया जा सके।