पावर हाउस नधिरा में 48 घंटे अनवरत कार्य कर शिकायतों का निस्तारण के साथ निजीकरण का किया गया विरोध।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र –
बभनी। म्योरपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा नधिरा पावर हाउस पर आज अवर अभियंता पिपरी खंडीय अध्यक्ष महेश कुमार ने अपने विद्युत विभाग के कर्मचारियों की टीम के साथ केंद्रिय नेतृत्व के आह्वान पर सरकार के द्वारा यूपीपीसीएल को किए जा रहे निजीकरण को लेकर विरोध जताया। इसके साथ ही पावर हाउस नधिरा से जाने वाले सैकड़ो गावो से आने वाली समस्याओं का विधुत विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार ने अपने टीम के सहयोग से मिलकर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित कार्यवाही कर उन उपभोक्ताओं के समस्याओ का निदान कराया गया।
जिसमे मुख्य रूप से विधुत उपभोक्ता मुन्नी देवी पत्नी इंद्रेश कुमार ने अपने बिजली का कनेक्शन एक के बजाय दो की संख्या में कनेक्शन होने का शिकायत दर्ज कराया जिसे तत्काल खंडीय अध्यक्ष के नेतृत्व पर मामले का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण कराया गया।
जिसके साथ ही आपको बता दें कि पूर्वांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड को निजीकरण करने के प्रस्तावित किए जाने पर निजीकरण को रोकने हेतु विधुत विभाग के कर्मचारियों ने 48 घंटे तक अनवरत कार्य करते हुए ग्रामीणों की समस्या का तत्काल निराकरण किया गया।
जिसके क्रम में निजीकरण पर नाराजगी व्यक्त करने में मुख्य रूप से नधिरा पावर हाउस पर उपस्थित अवर अभियंता पिपरी के खंडीय अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि हम लोग 8 सितंबर मंगलवार के सुबह 10:00 बजे से लेकर 10 सितंबर सुबह 10:00 बजे तक लगातार 48 घण्टे से अनवरत कार्य करते हुए यूपीपीसीएल के निजीकरण को रोकने की मांग की गयी।
अभियंता महेश कुमार ने बताया कि हमारे पास झिल्लीमहुआ, सवाकूड़ सहित नधिरा के आसपास के उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण किया गया।
जिस दौरान मुख्य रूप से महेश कुमार, रामप्रसाद, पंकज कुमार, सहित कई विद्युुुत कर्मचारी मौजूद रहे।