मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र – आज मिले 36 नए कोरोना संक्रमिमत, संक्रमितों की संख्या पहुंची 2062+

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य ⁄ आशीष गुप्ता
सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमण लगातार प्रगति पर है। बीते दिन 92 नए संक्रमित मिले थे। वहीं आज 36 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि डा० एस० के० उपाध्याय ने की है।
बताते चले कि जिले में अब तक 2062+ मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 1581 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 19 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। जिले मेें एक्टिव मरीजों की संख्या 370+ है।
देखें आज मिले संक्रमितों की सूची –