मुख्य समाचारस्वास्थ्य
म्योरपुर ब्लॉक के कुदरी निवासी युवक की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव।

लिलासी – सोनभद्र
दिनेश चौधरी / आशीष गुप्ता – सोनप्रभात
म्योरपुर विकासखण्ड के कुदरी गांव के निवासी युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांववासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। आपको बताते चले कि कुदरी गांव से अब तक कुल 3 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसमे दो मरीज स्वस्थ होकर घर वापस आ चुके हैं।
आज आये 36 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट में एक युवक कुदरी का पॉजिटिव पाया गया जिसके मद्देनजर उसके घर को बैरिकेडिंग कर क्षेत्र को सील किया गया है।