मुख्य समाचार
अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी, सवार बाल बाल बचे।

डाला -सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला। चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर गुरूवार को अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गई , मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर (वाडफनगर) छ0ग0 से बीएचयू वाराणसी मरीज लेने जा रहा बोलेरो तेलगुड़वा क्षेत्र में पहुचते ही अनियंत्रित होकर पलट गया।
वाहन में सवार दिनेश प्रजापति पुत्र हरिप्रसाद ,हिरा शाह पुत्र रामनाथ, रामप्रताप पुत्र लालतराम निवासी महादेवपुर ,सुरेश कुमार पुत्र हरिकिशुन निवासी गांव चौना बभनी, भगवत पुत्र दलन निवासी महादेवपुर ,इसरार आलम पुत्र हसमतुल्ला निवासी विशुनपुरा महादेवपुर सवार थे ,जो इस दुर्घटना में बाल बाल बच गये।