जुगैल में एक महिला की हत्या, क्षेत्र में सनसनी।

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
सोनभद्र जिले के थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जुगैल टोला बहेराडाड मे एक महिला की हत्या कर दी गयी है। मृतका माया गुप्ता पत्नी अयोध्या के मायके पक्ष वालो ने आरोप लगाया है, कि हत्या ससुराल वालों द्वारा किया गया है।
मृतका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा तहरीर पर हत्या के आरोपी के खिलाफ नामजद अयोध्या गुप्ता पुत्र स्व रामप्रसाद, रजवन्ती पत्नी रामप्रसाद, चन्दा पुत्री रामप्रसाद, सुनीता पुत्री राम प्रसाद, दुसरी पत्नी नेहा के खिलाफ मु0अ0स0 498A, 304B, IPC 3/4 डीपी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मायके पक्ष परिजनो से जानकारी के मुताबित बताया गया कि अयोध्या के साथ मुकदमा चल रहा था, उसके बाद अयोध्या मृतका माया को अपने घर महीनों पहले लाया था, जिसकी आज हत्या कर दिया गया।
थाना जुगैल सूचना मिलने पर तत्काल क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा व थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, एस आई कमला प्रसाद, मय फोर्स डायल नं 112 प्रभारी पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला हास्पिटल भेजा गया। जुगैल पुलिस द्वारा दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं और अग्रिम जानकारी और कार्यवाही करने में जुटी।