हादसा:- नधिरा निवासी दो युवको की म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय के पास ट्रक दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत।

- तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के टक्कर मारने से हुई दोनो की दर्दनाक मौत।
- ब्लॉक मुख्यालय के समीप घटना स्थल पर टक्कर मारकर ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ हुआ फरार।
उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र –
बभनी। थानाक्षेत्र के नधिरा (झिल्लिमहुवा निवासी) दो युवक अपने घर से ननिहाल कुसम्हा के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे लेकिन जाते समय जब म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय के बगल में स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों के ऊपर एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार दोनो युवको की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में जान गवांने वाले मृतक की पहचान नधिरा के झिल्लिमहुवा निवासी रामनरेश पुत्र रामलखन उम्र 20 वर्ष व जयशंकर पुत्र रघुनाथ उम्र 15 वर्ष निवासी नधिरा ( झिल्लिमहुवा ) के रूप मे हुई। दोनों लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनकी मृत्यु की सूचना पर पैतृक निवास नधिरा के परिजनों में मातम छा गया वही परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है।
दोनों युवक अपने घर से आज सायंकाल के दौरान नानी के घर जाने को बोलकर निकले थे जिनके नानी का घर गोविंदपुर आश्रम के पास में ही स्थित कुसम्हा गांव में था जहाँ यह दोनों युवक घूमने जा रहे थे।म्योरपुर ब्लॉक के बगल में शिव मंदिर के पास जोरदार टक्कर के साथ हादसा हुआ जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनो युवको की मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर धक्का लगने के बाद अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मौके पर मौजूद भीड़ के लोगों ने स्थानीय म्योरपुर पुलिस को सूचना दी गयी। जहां म्योरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।म्योरपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है।