मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र – कोरोना मरीजो की संख्या बढी, आज मिले 74 नए पॉजिटिव केस, संख्या हुई 2136+

सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष गुप्ता⁄ वेदव्यास सिंह मौर्य
- जिले में आज मिले 74 नए केस को लेकर कुल संक्रमित हुए मरीजों की संख्या हुई 2136+
- अब तक 1642 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
- जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 401+
सोनभद्र जिले में लगातार कोरोना के संक्रमण से मरीजों की संख्या बढती जा रही है। जिले में आज 74 नए केस की पुष्टि सीएमओ डाॅ० एस० के० उपाध्याय ने किया।
बताते चले कि पिछले दो दिनों से लगातार 92,36 और आज 74 नए कोरोना के केस बढे है। वहीं अबतक 1642 मरीजों के स्वस्थ होने की सूचना है। जिले में अब कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 401+ हो गया है।