December 22, 2024 4:28 PM

Menu

11 टन कोयला के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता–संजय सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ) यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह कुशल नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण अपराध एवं अपराधियों व अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को समय 21.30 बजे थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अटल आवासीय विद्यालय गुरमरा, वाराणसी- शक्तिनगर राज्य मार्ग पर पुलिया के पास से 06 नफर अभियुक्तगण रिहन्द राज नायडू लगभग 33 वर्ष, प्रेमप्रकाश पाण्डेय उर्फ रेन्ट पुत्र
अशोक राज नायडू, निवासी HSCL कालोनी, थाना अनपरा, जनपद: सोनभद्र , प्रेमप्रकाश पांडेय पुत्र उमाशंकर पाण्डेय, निवासी विशुनपुर, थाना गढवा, जिला गढवा, झारखण्ड उम्र

लगभग 22 वर्ष हालपता डिबुलगंज, थाना अनपरा, प्रभात कुमार सिंह पुत्र श्रीराम सिंह निवासी चिनिया रोड आईटीआई के पीछे, थाना गढवा, जनपद गढवा हालपता डिबुलगंज, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष , संजय कुमार दूबे पुत्र रामजी दूबे निवासी वार्ड 02 डिबुलगंज, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40वर्ष, विशम्भर यादव उर्फ संजीव पुत्र रामधीरज यादव निवासी रामनरायनपुर, थाना जमनिया, जनपद गाजीपुर उम्र 41 वर्ष हालपता औढी मोड़, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र,
राकेश कुमार मिश्रा उर्फ गोली गौतम पुत्र अवधेश कुमार मिश्रा निवासी ब्रम्हनगर लखन कालोनी, थाना अतर्रा जनपद बाँदा उम्र लगभग 46 वर्ष हालपता औढी मोड़, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद ट्रक वाहन संख्या- UP 64 AT 3327 में लोड चोरी का 33 टन कोयला और स्विफ्ट डिजायर कार संख्या- JHOIDX5155 व XUV300 वाहन संख्या- UP90Y7505 व 03 अदद कूटरचित टेक्स इनवाइस/ईवे बिल/ इलेक्ट्रानिक ट्रांजिट पास व 06 अदद मोबाइल फोन व नगद 5050 रू0 बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोपन में मु0अ0सं0 14/2024 धारा- 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व धारा 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पकडे गये व्यक्तियों ने पूछताछ पर बताया कि रिहन्द राज नायडू बिना रजिस्ट्रेशन का बैढन मध्यप्रदेश में अपना अवैध कोल डिपो चलाता है और कोयला खदानों से निकलने वाली गाडियो के ड्राइवर/ खलासी से सम्पर्क कर चोरी से 1500 रूपये प्रति टन के हिसाब से कोयला उतरवा कर खरीदता है तथा शुभम पाण्डेय निवासी मध्यप्रदेश से मिलकर कोयले का फर्जी व कूट रचित कागजात बनवाकर शुभम पाण्डेय को प्रति टन 500 रूपये देता है यह काम हम सभी लोग आपस में मिलकर योजना बद्ध तरीके से ग्राहक को चोरी के कोयले को करीब 5000 से 6000 रूपये प्रति टन के हिसाब से बेच देते है जबकि कोयले का वास्तविक मूल्य इस समय मार्केट में करीब 5300/- रूपये प्रति टन है। चोरी का कोयला बेचने से हम लोगो को प्रति गाड़ी करीब 25000/- रूपया बचता है जिसे हम सभी लोग आपस में बांट लेते है। जबकि वाहन संख्या UP 64 AT 3327 पर लदा हुआ कोयला रिहन्द राज के कोल डिपो बैढन से लदा है जिसे हमने चोरी से खरीदा था और यह कोयला एस पी मार्का ईट उद्योग इकौना साहबगंज चंदौली जा रहा है। भट्टा मालिक राकेश मिश्रा व विशम्भर यादव से सम्पर्क किये थे और उनका जीएसटी नम्बर राकेश मिश्रा अपने मोबाइल से रिहन्द राज के व्हाटएसएप पर भेजे थे फिर रिहन्द राज नायडू द्वारा जीएसटी नम्बर व गाडी नम्बर UP64AT3327 शुभम पाण्डेय को भेजा गया और उसके बाद शुभम पाण्डेय द्वारा रिहन्द राज नायडू के व्हाटएसएप पर फर्जी टेक्स इनवाइस व ईवेबिल भेजा इसके बाद रिहन्द राज नायडू द्वारा शुभम पाण्डेय के एकाउन्ट में 33 टन कोयले का 16500/- रूपये भेजा गया तब शुभम पाण्डेय द्वारा रिहन्द राज के व्हाटसएप पर फर्जी ई-खनिज पास भेजा गया। प्रभात कुमार सिंह, संजय कुमार दूबे व प्रेमशंकर पाण्डेय ये लोग आर्डर दिलाते है और गाडी भी पास कराते है। हम सभी लोग एक दूसरे से जरिए मोबाइल व्हाटसएप काल करके पुलिस, आरटीओ व खनन की लोकेशन देते रहते है। हम सभी लोग मिलकर जो कोयला बेचते है उससे जो लाभ होता है उसे हम सभी लोग अपने हिस्से के मुताबिक बांट लेते है।
वांछित अभियुक्त गण का विवरण

  1. शुभम पाण्डेय पुत्र रमाकान्त पाण्डेय निवासी नीयर कृषि विज्ञान केन्द्र तहसील गोपड बनस जिला सिद्दी म0प्र 2.ट्रक चालक राजीव कुमार पुत्र अज्ञात निवासी झारूकला, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
    3.ट्रक स्वामी शिवकुमार सिंह पुत्र सोहन लाल सिंह लोहरा सुकृत रावर्ट्सगंज सोनभद्र ।
    4.एस पी मार्का ईट उद्योग इकौना साहबगंज चंदौली के स्वामी।
    अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, उ0नि0 म0 मेराज खाँ, थाना चोपन ,उ0नि0 परमानन्द यादव, थाना चोपन, हे0का0 अतुल सिंह थाना चोपन ,हे0का0 सत्यप्रकाश मौर्या थाना चोपन हे0का) जयप्रकाश, थाना चोपन, हे0क0 तनवीर खाँ, थाना चोपन,
    हे0का0 दिलीप यादव, थाना चोपन, का0 केशव सरोज, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र शामिल रहे
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On