दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात लाइव
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नियमित योग करने का लिया संकल्प
चुर्क राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ आयोजन
सोनभद्र। चुर्क इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे 11 दिवसीय योग शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नियमित योग करने का संकल्प लिया।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा निर्देशित योग शिविर के क्रम में युवा भारत जिला महामंत्री /सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र में कराए जा रहे शिविर के आखिरी दिन पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान जिला
महामंत्री सुनील कुमार चौबे, नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी, नगर प्रभारी अजय कुमार पांडेय द्वारा योग साधक छात्र छात्राओं को ताड़ासन, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन ,चक्रासन भस्त्रिका कपालभाति , अनुलोम- विलोम प्राणायाम, सिंह दहाड़ , हास्य आसान करके उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत तरीके से समझाया गया। बीच-बीच में करें योग रहे निरोग का नारा गुजता रहा। अंत में शांति पाठ के साथ शिविर का समापन हुआ।
पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी भ्राता दुर्गेश योगी जी द्वारा जनपद सोनभद्र में जगह-जगह शिविर लगाकर योग का प्रचार प्रसार करते रहने के लिए जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी के माध्यम से पतंजलि का टी-शर्ट देकर उत्साहवर्धन किया गया।