सोनभद्र–: योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने योगाभ्यास में रचा विश्वकीर्तिमान

सोनभद्र/ओबरा
श्याम जी पाठक-सोनप्रभात
उत्तर प्रदेश सोनभद्र में जन्में गोठानी गाँव के सामान्य गरीब परिवार के योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक पुत्र सत्यनारायण पाठक , ग्राम सिंदुरिया,चोपन-सोनभद्र के मूल निवासी हैं,इन्होने योग और आयुर्वेद की प्रारम्भिक शिक्षा और अपनी योग यात्रा जून 2017 पतंजलि वैदिक गुरुकुल हरिद्वार से 16 माह पूर्णकालिक रहकर की, जिसमे योग, आयुर्वेद के साथ वैदिक यज्ञ, वेद ,शास्त्र, उपनिषद,गीता का भी पूज्य आचार्यों गणों के सानिध्य में किंचित अध्ययन कर यह संकल्प लिया कि समाज सेवा और राष्ट्र सेवा का सर्वोत्तम मार्ग सिर्फ योग है और आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करके ही राष्ट्र सेवा का कार्य आजीवन करूंगा।
- कार्यक्रम आयोजन–
“गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2020” की दिशानिर्देश में दिव्यभारत निर्माण ट्रस्ट के संस्थापक पूज्य स्वामी महेश योगी महाराज जी की राष्ट्रवादी संस्था और सोनांचल सेवा मंच संस्था के आर्थिक सहयोग के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम में पूरे भारत से हजारों की संख्या में योग प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया,जिसमे सोनभद्र के माटी के लाल “समाजवादी योग संदेश” यात्रा के ब्राण्डएम्बेसडर योग गुरु ,आचार्य अजय कुमार पाठक ने सर्वाधिक तीव्रगति से कपालभाति प्राणायाम में विश्वकीर्तिमान हासिल कर पूरे प्रदेश ही नही पूरे देश में अपने गाँव/जनपद का नाम रोशन किया है।
इससे पूर्व में दिल्ली में आपको योग रत्न अवार्ड 2019 में सम्मानित किया गया था। पुनः इलाहाबाद में स्वामी विवेकानंद युवा रत्न से समान्नित किया गया । प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने कहा कि योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने दस-बारह वर्षो से नंगे पैर रहकर समाजसेवा और योगविद्या के माध्यम से ओबरा विधानसभा के आदिवासी और अति पिछड़े समाज के साथ-साथ उतर प्रदेश ही बल्कि पूरे भारत मे निशुल्क ऑनलाइन योगा क्लासेस के माध्यम से हजारों की संख्या में योग शिक्षक तैयार कर जन-जन तक योग और आयुर्वेद की प्राचीन विद्या को पहुचाकर निरोगमुक्त राष्ट्र बनाने की संकल्पना किया है।
पूर्व प्रदेश मोहम्मद एबाद ने योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी के विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के बाद लखनऊ प्रथम आगमन पर अंगवस्त्र पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर यह भरोसा दिया कि तन-मन-धन से मैं और हमारी पार्टी पूरा सहयोग करेगी और लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है । वही सोनांचल सेवा मंच के अध्यक्ष अशोक और कार्यकारी अध्यक्ष शुशील जी ने कहा कि आचार्य अजय पाठक जी ने जो योग कीर्तिमान हासिल किया यह उनकी उन्नतशील और चहुमुखी प्रतिभा का परिणाम है। आपकी उज्ज्वल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं आप जैसे राष्ट्र भक्तों की वजह से देश और समाज का नाम रोसन हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरहान,प्रशांत ,पवन,प्रिया, मानशी अग्रवाल,सोनम पाठक, ऋषिका,रितिका,सत्यम, आराधना,खुशी,राजन शर्मा लोग उपस्थित थे ।