आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर हुई मौत।

- मामला बभनी थाना क्षेत्र के बजिया (करकच्ची) गांव का, जहा वृद्ध बकरी चरा रहा था।
बभनी- सोनभद्र
उमेश कुमार – सोनप्रभात
बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बजीया के करकच्ची टोले में एक वृद्ध का जंगल मे बकरी चराते समय आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार करकच्ची निवासी वृद्ध जिसका नाम अमरसाह गोंड़ पुत्र धनी उम्र लगभग 60 वर्ष की कल दोपहर के बाद लगभग 4 बजे बकरी चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जंगल में घटनास्थल पर मौत हो गई है।
परिजनों ने बताया कि हम लोग कल सुबह उन्हें जंगल मे बकरी लेकर चराने जाते हुए देखा था लेकिन वह जब शाम को घर नही लौटे तो हम लोग आसपास के जंगल व नदी नालों में काफी खोजबीन किए लेकिन रात्री में पता नहीं चल पाया था। लेकिन आज सुबह ही कुछ लोगो ने उन्हें आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत अवस्था में जंगल मे देखा, जिसके बाद हम लोगो ने मौके पर पहुचकर बभनी पुलिस को सूचना दिया।
परिजनों से प्राप्त सूचना के आधार पर बभनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए भेज दिया गया है।