दुद्धी- ” खा गए यूरिया , पी गए मिट्टी तेल। ” यह है सहकारी समिति का खेल।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- सरकारी यूरिया की कालाबाजारी से हो रही है सरकार की किरकिरी।
दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा क्षेत्र के दर्जनों क्रय केंद्रों पर खाद यूरिया की बिक्री की जाती है। पिछले महीने से किसानों के हित में बना सहकारी समिति पूर्ण रूप से फेल होती नजर आ रही है। क्रय विक्रय समिती व अन्य क्रय केंद्रों के प्रभारी के मिलीभगत से क्षेत्र में किसी भी किसानों तक खाद यूरिया की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं , या खाद यूरिया कहां जा रही है? किसी किसान को भनक तक नहीं लग पा रही।
चिंतित किसानों ने कई बार जिलाधिकारी सोनभद्र ,उप जिलाधिकारी दुद्धी को अवगत कराया ।यदि समय से खाद यूरिया उपलब्ध होगी तो फसलों की अच्छी पैदावार होती, पर यूरिया नहीं मिलने की वजह से किसानों के भीतर आक्रोश बनी हुई है। फसल की पैदावार अच्छी हो इसके लिए समय से अन्नदाताओ को यूरिया खाद की आवश्यकता पड़ती है , परंतु बिचौलियों के कारगुजारी के कारण सरकार की बड़ी किरकिरी भ्रष्टाचार के कारण हो रही है, जिससे किसान परेशान है। जिसका जिला प्रशासन संज्ञान ले । किसानों का कहना है कि – “खा गए यूरिया, पी गए मिट्टी तेल। यह है सहकारी समिति का खेल। “