थर्मामीटर एवं पल्स आक्सीमीटर खरीद मे बड़े पैमाने पर घोटाला।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
- दुगुने दाम पर खरीद वैश्विक कोरोना महामारी में भी भ्रष्टाचारियों नें नायाब तरीका निकाल ही लिया।
सोनभद्र जिले में हर घर तक कोरोना की जांच हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर पल्स आक्सीमीटर एवं थर्मामीटर की खरीद की जानी थी, लेकिन यह खरीद जिले से ही बिना टेंडर प्रक्रिया के एक ही एजेंसी से जिले की 637 ग्राम पंचायतों की हो गई।सरकार की तरफ से एक आक्सीमीटर व थर्मामीटर का दाम 2800रू० निर्धारित किया गया था। लेकिन सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए दोगुने दाम 6000रू० में खरीदा गया।
सूत्रों के अनुसार यह खरीद तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा की गई है।लेकिन इन लोगों का कहना है, कि पुर्व अधिकारी खरीदे हैं। जब इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से निदेशालय को दी गई तो उनका कहना था, कि इसकी जांच उप निदेशक पंचायत विन्ध्याचल मंडल कर रहे हैं। साथ ही पता चला है, कि जिले के सम्बंधित अधिकारी बाकायदा एजेंसी से 6000रू० का बिल लेकर आठो ब्लाॅक के सहायक विकास अधिकारियों के माध्यम से सभी 637 ग्राम पंचायतों को भेज दिया गया है।तथा भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है।कुछ ग्राम पंचायतों ने भुगतान भी कर दिया है।मामला उजागर होने पर कुछ ग्राम पंचायतों द्वारा भुगतान नहीं किया गया। कुल खरीद में बीस लाख रू० तक के घोटाले की आशंका है।देखना यह है कि उप निदेशक पंचायत विन्ध्याचल मंडल निष्पक्ष जांच करते हैं या अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में फाईल जाती है।