मुख्य समाचार
खुलेआम पशुओं की गाड़ी देख लोग आवाक, लगभग डेढ़ दर्जन गाड़ियां गई बिहार।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र इन दिनों पशु तस्करों के लिए सुरक्षित चारागाह बना हुआ है।खुलेआम पशुओं से भरी गाड़ियां बिहार जा रही हैं जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।
रविवार की रात दो बजे से लेकर सुबह छः बजे तक दो दो चार चार गाड़ियां एक साथ मुख्य मार्ग से बिहार जाती देख लोग आवाक हो गए।ऐसा कभी नहीं देखा गया था कि एक साथ इतनी गाड़ियां पशुओं को लेकर खुलेआम बिहार में प्रवेश कर जाती रही हों।
पशु तस्करी का धंधा तो काफी अरसे से चल रहा है लेकिन इतने खुलेआम ढंग से कभी नहीं होता था।क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इसकी गोपनीय जांच कराकर पशु तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय।