मुख्य समाचार
म्योरपुर ब्लॉक के जामपानी निवासी महिला कोरोना संक्रमित।

लिलासी – सोनभद्र
दिनेश चौधरी/ आशीष गुप्ता
म्योरपुर विकासखण्ड अंतर्गत जामपानी निवासी एक 50 वर्ष महिला की रिपोर्ट बीते दिन कोरोना पॉजिटिव आयी है।
बताते चले कि कुछ दिन पहले इसी गांव में पहला कोरोना केस मिला था। वही इस रिपोर्ट के बाद जामपानी गांव में दूसरा मरीज कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। आस पास के लोगो मे भय और दहशत का माहौल व्याप्त है।