ईंट से बनाए जा रहे घर को दबंगों ने ढहाया, बीजपुर थाने में हुई शिकायत दर्ज।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र –
- मामला बीजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंजानी गांव का।
बभनी। बीजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा इंजानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है , जहा ज़मीनी विवाद को लेकर ईंट से बनाये जा रहे निर्माणाधीन घर को 10/09/2020 की भोर में दबंगो ने ढहा दिया और बनाए जा रहे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिला देवी पत्नी दिनेश तिवारी निवासी इन्जानी के द्वारा बनाया जा रहा था। जिसे कथित तौर पर कमलेश केशरी पुत्र सत्यनारायण केशरी के द्वारा पूरी तरह से निर्माण सामग्री सहित इट सरिया सीमेंट सहित निर्माण के लिए रखे सामानो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।जिससे पक्के का घर बना रहे परिवार के पक्के मकान का सपना चकनाचूर होने का आरोप उक्त पीड़ित परिवार लगाया है।
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए स्थानीय थाना बीजपुर में जाकर लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।जिसे लेकर बीजपुर पुलिस की ओर से इस घटना के सभी पहलुओं पर जाच की जा रही हैं।