24 घंटे से दुद्धी में बिजली आपूर्ति ठप मनमाना कटौती, फाल्ट के नाम करने का दुर्लभ मामला।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- गोपी मोड़ से रन टोला जंगल के बीच 33 हजार में फाल्ट।
दुद्धी सोनभद्र कहने को तो तहसील मुख्यालय कोतवाली मुंसिफ कोर्ट और तमाम सारे सरकारी गैर सरकारी विभागों का तमगा हासिल दुद्धी तहसील को प्राप्त है । परंतु जनप्रतिनिधियों के और विद्युत विभाग के उपेक्षा का शिकार आम जनमानस आए दिन होता रहता है। 24 घंटे से बिजली आपूर्ति दुद्धी एवं आस-पास के गांव में ठप है, परंतु कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि स्थाई समाधान अब तक नहीं निकाल पाया , सुधार के नाम पर लाखों करोड़ों रुपये सरकार का खर्च हो गए , दुद्धी तहसील के लिए अलग लाइट की व्यवस्था की गई है। परंतु ग्रामीण फीडर से दुद्धी फीडर को जोड़कर काम चलाया जा रहा है और आए दिन गैर जिम्मेदार विद्युत विभाग 33000 में फाल्ट का सुर तान देती है ,दुद्धी फीडर की लाइट पर ग्रामीण अंचल का अतिरिक्त अधिभार जबरन लादे जाने के कारण अक्सर फाल्ट का दंश दुद्धी फिडर तहसील मुख्यालय के शासकीय अर्ध शासकीय कर्मचारी गण व जनता को लापरवाही का परिणाम भुगतना पड़ता है, और यह आए दिन का मामला बन गया है।
वहीं जनप्रतिनिधि नगर के मुखिया से लेकर विधानसभा, लोकसभा प्रतिनिधियों द्वारा भी इसका सुध ना लिया जाना हास्यास्पद बना हुआ है।
सोन प्रभात न्यूज़ ने जब इसका संज्ञान लिया तो बिजली विभाग सबस्टेशन कार्यालय पर मौजूद प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने बताया कि गोपी मोड़ से रन टोला में माइनर फाल्ट है। कर्मचारी लगे हैं , फाल्ट मिलते ही सप्लाई बहाल कर दी जाएगी परंतु फाल्ट कब मिलेगी इसका कोई स्पष्ट उत्तर उनके पास नहीं था ।
उधर समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जन भावनाओं की उपेक्षा विभाग द्वारा की जा रही है और रोस्टिंग के अनुसार बिजली प्रदान नहीं कराया जा रहा । संजय कुमार जयसवाल , नान्हूराम अग्रहरि , मनोज कुमार जायसवाल , आदि लोगों ने जल बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की।