प्रयास फाउंडेशन ने नगर पंचायत अध्यक्ष रेणुकूट को कोरोना वारियर अवार्ड देकर किया सम्मानित, बताया रक्तदान के फायदे।

रेनुकूट – सोनभद्र
एस0के0गुप्त ‘प्रखर’- सोनप्रभात
निशा सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष रेणुकूट को मानव सेवा के लिए किए गए प्रयासों और लॉक डाउन के दौरान किये गए अतुलनीय योगदान के लिये प्रयास फाउंडेशन ने कोरोना वारियर अवार्ड देकर सम्मानित किया।
प्रयास फाउंडेशन के सचिव दिलीप दुबे ने कहा कि एक मुहीम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है और आपके माता-पिता को नमन वंदन जो आपको इस महामारी में सेवा करने का जज्बा दिया।दिलीप दुबे ने कहा कि आइये हम सभी को जागरूक करे कि कौन रक्तदान महादान कर सकते है—
- रक्तदान किसी भी स्वस्थ व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है-
👉 जिसका उम्र 18 -65 वर्ष हो
👉रक्तदान हेतु वजन 45 किलो ग्राम से अधिक हो
👉 हीमोग्लोबिन 12.5 मिलीग्राम प्रति डेली हो
👉 पिछले छह माह में कोई बड़ा आपरेशन नही हुआ हो।
- रक्तदान के फायदे-
👌रक्तदान कर आप किसी को पुनर्जीवन प्रदान करते है आप सिर्फ एक जिंदगी ही नही बल्कि उनसे जुड़ी कई जिंदगियों की भी मदद करते है
👌रक्तदान करने से बोन मैरो सक्रिय बना रहता है जो रक्त के बनने में सहायक है
👌रक्तदान करने वालो में हार्ट व कैंसर जैसी बीमारियों की आशंका 33% कम हो जाती है
👌रक्तदान करने से जरूरत से ज्यादा आयरन लेवल की मात्रा कम हो जाती हैं
बहुत ज्यादा आयरन लेवल होना रक्तवह्नियो के लिए नुकसानदायक होता है
👌शरीर मे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा घटती है
👌रक्तदान करना वेट लॉस करने वालो के लिए भी फायदेमंद है।
जन सेवक स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह बबलू सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर प्रयास फाउंडेशन
द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहे है और 75 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि उन्होंने 74 बार रक्तदान किया था और उनके चाहने वाले के लिए इससे बड़ी कोई और श्रद्धांजलि नही हो सकती है।
यदि आप 30 सितम्बर को कॉप्स मेगा मार्ट निकट आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट के पास आप रक्तदान के लिये आ रहे है तो कृपया हेल्पलाइन न 6-390-395-390 पर कॉल ,ह्वाट्सप, मैसेज कर रजिस्ट्रेशन जरूर करें।आप किसी की आखिरी उम्मीद हो सकते है,मौका दीजिए, अपने खून को ,किसी की रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में जिंदा रहने का।