मुख्य समाचार
कुत्ते को बचाने में बाइक सवार सहित तीन घायल।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के तेनूआ मोड़ पर एक कुत्ते को बचाने के चक्कर मे बाईक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।बतादें कि शत्रुघ्न पासवान पुत्र सुग्रीव निवासी करहीं अपने17 मांह के पुत्र का इलाज खलियारी से कराकर अपने घर जा रहा था।जैसे ही बाईक तेनूआ मोड़ पर पहुंची वैसे ही एक कुत्ता सामने आ गया।जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक से टकरा गया।
टकराने से बाईक चालक शत्रुघ्न पुत्र सुग्रीव 25 वर्ष, नबाबी पत्नी सुग्रीव 50 वर्ष व 17माह का अबोध बालक घायल हो गया। यूपी 32 टीडी 3084पीआरबी के का.विनय कुमार गौंड़ होम गार्ड ड्राइवर लल्लू प्रसाद ने तत्काल गाड़ी में लादकर सीएचसी वैनी पहुचाए।जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।