
मुख्य समाचार
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर आयुष कैम्प का आयोजन।
डाला- सोनभद्र
अनिल अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला- सोनभद्र। पोषण माह के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर एक आयुष कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें किशोरियों, गर्भवती माताओं, दुर्बल महिलाओं एवं रजोनिवृत्त माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार लोहासव, दशमूलारिष्ट, द्राक्षासव, अश्वगंधा, आमलकी के अतिरिक्त अन्य आवश्यक औषधियां प्रदान कर उन्हें पथ्या-पथ्य की समुचित जानकारी से अवगत कराया गया।
गर्भस्थ शिशु के समुचित विकास हेतु लिए जा रहे आहार विहार का भी पुनरीक्षण किया गया । आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अपूर्व प्रियदर्शी ने कोरोना काल मे विशेषकर बच्चों और गर्भिणी के लिए स्वच्छता तथा बचाव के खास उपायों की जानकारी दी।
Live Share Market